प्रयागराज में राकेश टिकैत बोले- हम तो राम के वंशज, फ‍िर दी आंदोलन की चेतावनी, मनाने पहुंचा प्रशासन

माघ मेला आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम राम के वंशज हैं। भाजपा वाले तो राम नाम का धंधा कर रहे हैं और मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं। वह संस्था बनाकर देश भर के मंदिरों की संपत्ति हड़पने का काम कर रहे हैं।राकेश टिकैत रविवार की शाम माघ मेला में आ गए थे। सोमवार को बक्सर गए थे। वहां पर जिन किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था, उनसे मुलाकात की। साथ ही वहां के प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों की जमीन के मुआवजे का मामला एक माह में ना सुलझा तो आंदोलन होगा। मंगलवार को मेला क्षेत्र में राकेश टिकैत फिर आ गए, उनके पास गंगापार स्थित थरवई गांव के शनि मंदिर का विवाद पहुंचा। थरवई के मंदिर पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा रहे है। जो व्यक्ति शनि मंदिर में वर्षों से पूजा कर रहा था, उसको हटाकर दूसरे गांव के लोगों ने मंदिर की संस्था बनाई और पुलिस प्रशासन से मिलीभगत करके वहां पर ताला लगवा दिया।राकेश टिकैत इस मामले में चक्काजाम की चेतावनी दे दी। इसकी भनक प्रशासन को लगी तो वह राकेश टिकैत को मनाने पहुंच गए। टिकैत के कैंप में इसको लेकर घंटों पंचायत चली। अफसरों के समझाने पर राकेश टिकैत ने आंदोलन वापस ले लिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करके बताए। मंदिर पर कोई कब्जा न करें। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज अयोध्या के हैं। हम रघुवंशी हैं। हमारी तो सुबह ही राम-राम से होती है। फिलहाल आंदोलन स्थगित होने पर पुलिस प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है।