जनपद में हो रही कला और चित्रकला प्रतियोगिता
मुरादाबाद । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 जनवरी को जनपद में कला और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तनाव मुक्त किया जा सके परीक्षा के संयोजक एवं जिला महामंत्री कमल प्रजापति ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दो हिस्सों में आयोजित की जाएगी जिसमें 19 जनवरी को आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा पर आयोजित मोदी के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा।
19 जनवरी को आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ एवं कृष्णा इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा, तथा कुंदरकी में आयोजित की जाएगी वही 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर दोनों स्थानों पर 500- 500 की संख्या में प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग कर जा रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों से संवाद किया जाएगा।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक कमल प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु प्रेरित करना है तथा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री 2015 से छात्र-छात्राओं से संवाद करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा 10 सर्वश्रेष्ठ और 25 श्रेष्ठ पेंटिंग को ट्राफि ब प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सह संयोजक एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अरुण पंडित ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा तथा इसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।