भाजपा सरकार में हो रहे नए-नए घोटाले, यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं भी लचर:अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लचर बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में हर दिन नए-नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में दवाओं के नाम पर लूट मची है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसकी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को कोई चिंता नहीं है।अखिलेश ने दवाओं की खरीद में पिछले घोटालों की जांच का लेकर सवाल उठाया। कहा कि उनका नतीजा क्या हुआ। फिर नए नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। जिनमें बड़ों से लेकर छोटों तक की संलिप्तता है। यही वजह है कि दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब ताजा मामला विटामिन-ए से जुड़ा है। विटामिन-ए सीरप की खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया है। सरकारी अस्पतालों में विटामिन-ए की घटिया दवा सप्लाई की गई है।