ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रपति करेंगी समापन, अदाणी और अंबानी कर सकते हैं बड़े निवेश की घोषणा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो मैदान में 31 सत्रों में होगा। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि समापन सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। तीन दिन तक प्रत्येक सेक्टर में निवेश और यूपी में उस सेक्टर के विस्तार की संभावनाओं पर मंथन होगा। देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी समिट के उद्घाटन सत्र में बड़े निवेश की घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतीकरण के बाद शासन ने समिट का मिनट टू मिनट कार्यक्रम फाइनल हो गया है। समिट में छह देश पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होंगे।समिट के पहले दिन 10 फरवरी को सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक उद्घाटन सत्र चलेगा। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी सहित देश और विदेश के प्रमुख उद्योगपति संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद दोपहर 2.30 बजे उत्तर प्रदेश डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर वर्ल्ड, टूरिज्म सत्र में मॉर्डन एवं प्रगतिशील उत्तर प्रदेश पर बात होगी। इसी समय समिट के साझेदार देश सिंगापुर का भी सत्र होगा। नवीनीकृत ऊर्जा के जरिये सतत विकास पर चर्चा होगी। शाम 4.30 बजे से ओडीओपी, यूपी में खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाएं, डिफेंस कारिडोर यूपी के लिए सुनहरा मौका और समिट की दूसरे साझेदार देश डेनमार्क का सत्र होगा।