Sunday, November 3, 2024
देशबिहार

महंगाई कम नहीं कर पाई केंद्र सरकार: जसंपा

पटना। मंगलवार को राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमनाथ मालाकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में बोले थे, हमारी सरकार आएगी तो महंगाई कम करेंगे बेरोजगारों को हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे विदेशों से काला धन वापस लाएंगे शिक्षा में सुधार होगा स्वास्थ्य में सुधार होगा और कसम खाते हैं कि देश कभी झुकने नहीं देंगे बिकने नहीं देंगे लेकिन इनके राज आते ही इसका उलट हो गया हमारे देश से सफेद धन बाहर चले गए लेकिन काला धन कभी वापस नहीं आया हमारे देश को परिसंपत्ति को भेज दिया किसी भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला इन के शासनकाल में 45 साल में कभी ऐसा बेरोजगार नहीं हुए थे जो इनके राज्य में हुआ इसीलिए हम अपने पार्टी की ओर से नैतिकता के आधार पर नरेंद्र मोदी जी से त्यागपत्र मांगते हैं इस मौके पर पार्टी के व्यवसाय प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश भारती, मैनुद्दीन मंसूरी , सद्दाम खान , सचिन साहनी , संजीत चौहान संजीत चौहान, रामेश्वर पासवान, दुकान पासवान इत्यादि थे ।