सुरेश शर्मा नगर से वनखंडी नाथ तक स्ट्रीट लाइट के लिए खर्च होंगे 39 लाख

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गए पत्रों पर अब कार्रवाई होना शुरू हो गई है। शुरुआत सुरेश शर्मा नगर से वनखंडी नाथ मंदिर तक पोल और स्ट्रीट लाइट लगाने से हो रही है। 39 लाख के इस कार्य को बीडीए कराएगा। इसके लिए टेंडर मांगे जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार सुरेश शर्मा नगर चौराहे का नाम बदलकर वनखंडीनाथ मंदिर चौराहा और सुरेश शर्मा नगर मार्ग को चौड़ा करके इस मार्ग का नाम वनखंडीनाथ मंदिर मार्ग रखने और चौराहे के पास एक द्वार बनाकर उसका नाम वनखंडीनाथ मंदिर द्वार रखने संबंधी तीन पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे थे। उन पत्रों पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास के प्रमुख सचिव को उसी समय भिजवा दिया था।

बीडीए ने शुरुआत कर दी है। बीडीए सुरेश शर्मा नगर से वनखंडीनाथ मंदिर तक पथ प्रकाश के लिए पोल व स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम करेगा। यह काम 39 लाख 42 हजार 350 रुपये का है। इस काम के होने के बाद मुख्य सड़क से मंदिर तक जाने का मार्ग जगमग हो जाएगा।