Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटनाराज्य

मां को बचाने में झुलसी दो बेटियां

अलीगढ़। खैर इलाके के गांव गोमत में गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों में उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ मच गई। जब एक 35 वर्षीय महिला संगीता ने पति से हुई मामूली कहासुनी के बाद मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर कमरे के अंदर बंदकर खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया। मकान की ऊपरी मंजिल पर दरवाजा बंद कर कमरे के अंदर महिला द्वारा लगाई गई आग के दौरान चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर महिला को बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान मां को बचाने पहुंची उसकी दोनों बेटियां भी आग की लपटों में झुलस गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने आग में झुलसी महिला सहित उसकी दोनों बेटियों को उपचार के लिए सीएचसी खैर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति ओर ससुरालजनों पर अपनी बेटी की जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्षय इकट्ठा किए गए। जबकि महिला की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।