Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्यवीडियो

Moradabad: जिला अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर की तोड़फोड़

मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मंडल स्तरीय दीनदयाल उप्धायाय चिकित्सालय में आज सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब इलाज को आई एक महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की और स्टाफ से अभद्रता भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया और परिजनों को शांत किया।

ये है मामला

डिलारी थाना क्षेत्र की गीता देवी नामक महिला को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और स्टाफ नर्सों के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह स्टाफ ने वहां से भागकर अपने आपको बचाया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के साथ एसपी सिटी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे।

होगी सख्त कार्रवाई

एसपी सिटी ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है और सीसीटीवी फुटेज से हंगामा करने वालों को पहचाना जा रहा है। सभी पर सख्त कार्रवाई होगी। उधर अस्पताल में स्टाफ से अभद्रता पर कमर्चारियों में ख़ासा नाराजगी है।