अलीगढ़ कलेक्ट्रट में लगेगा हेल्थ एटीएम, सस्ते में एक जगह पर होंगी कई जांच

अलीगढ़ के लोगों को अब कलेक्ट्रेट आने पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सेहत का ध्यान रखने का तोहफा मिलेगा। यहां बैंक स्वास्थ्य विभाग की मदद से हेल्थ एटीएम स्थापित करेगा। जिससे कलेक्ट्रेट में अपनी किसी पीड़ा को लेकर आने वाले लोगों की सुनवाई के साथ ही किसी भी बीमारी के लिए खून की जांच और फौरन होने वाली जांचों के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ठ ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट में हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है। जिससे कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। तहसील मुख्यालयों पर भी हेल्थ एटीएम लगाने का काम किया जा चुका है। इसकी शुरूआत अतरौली तहसील क्षेत्र में हो चुकी है, वहां दो एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं। हेल्थ एटीएम से 3 से 5 मिनट में 50 से अधिक पैरामीटर्स, विजन, प्रोटीन, यूरिन, टैम्परेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, ब्लड ऑक्सीजन बहुत ही कम कीमत पर जांचे जा सकेंगे। हैल्थ एटीएम एक दिन में 100 तक मरीजों की जांच कर सकेगा।