प्रेम प्रसंग में युवक युवती ने खाया जहर
बदायूं। अलीगढ़ के जे एन मेडिकल मैं प्रेमी युगल हुआ भर्ती,जानकारी के अनुसार बदायूं क्षेत्र के थाना सोरों के अंतर्गत गंगागढ़ निवासी वीरेश 21 वर्षीय पुत्र हुबलाल का प्रेम प्रसंग मुस्कान 17 वर्ष पुत्री मोइनुद्दीन उम्र लगभग निवासी गंगागढ़ सोरों बदायूं के साथ हो गया दोनों ने एक दूसरे के साथ सदा साथ रहने की कसमें खा ली, दोनों के बारे में घर परिवार को भी पता नहीं लगा, जब घर परिवार को पता चला तो देर हो गई दोनों ने आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को समय करीब 11:00 बजे जहरीला पदार्थ खाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया दोनों को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है, वीरेश की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है वही लड़की की भी हालत गंभीर है, लड़की की मां रुखसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी लड़की मुस्कान का प्रेम प्रसंग वीरेश के साथ होने की जानकारी मिली और इन दोनों ने आज कुछ दवाइयां खाली है जिसके कारण जैन मेडिकल कॉलेज में दोनों को भर्ती किया गया है और गंभीर हालत में है, मुस्कान के पिता मोइनुद्दीन उपचार करवा रहे हैं, इस दौरान परिवार बेहद परेशान एवं दुखी दिखाई दिया। वहीं वीरेश के भाई नीतू ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल से फोन आया था कि वीरेश ने जहर खा लिया है उसको देखने के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज आया हुआ हूं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।