Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

नौकरी के नाम पर उत्तराखंड के युवक से ठगे तीन लाख

अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत मामला प्रकाश में आया है उत्तराखंड का रहने वाला युवक से उसकी मौसी जात बहन व उसके पति नगला पटवारी में रहते है युवक को नौकरी का लालच देकर तीनलाख रुपए हड़प लिए युवक को अलीगढ़ बुलाकर मारपीट कर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया और संगीन धाराओं में जेल भिजवा दिया परिजनों को थाने द्वारा जिसकी सूचना दी गई तो परिजन अलीगढ़ आए जिला कारागार में युवक से मुलाकात कर थाना क्वारसी में जालसाज करने वाली मौसी जात बहन व उसके पति के खिलाफ तहरीर दी है पीड़ित मोहम्मद इशाहक पुत्र इलियास निवासी कटोराताल काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने आरोप लगाते हुए बताया उसके साली की पुत्री व उसका पति 6 माह पूर्व रिश्तेदारी होने के कारण,उत्तराखंड उसके घर आए और उसके पुत्र हनीफ उर्फ हनी को अलीगढ़ में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए रुपए की मांग रखी तीन लाख रुपए दे दिए 6 माह से नौकरी लगवाने के नाम पर टालम टोल कर रहे थे हनीफ द्वारा,विरोध करने पर उसे नौकरी का झांसा देकर अलीगढ़ बुला लिया कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा कर संगीन धाराओं में जेल भिजवा दिया इसकी सूचना अलीगढ़ पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को दी गई परिजन व रिश्तेदारों ने जिला कारागार में घायल युवक से जानकारी ली तो परिजन और रिश्तेदार दंग रह गए पिता की ओर से प्रार्थना पत्र लिखकर जालसाजी कर रुपयों को हड़पना और झूठे आरोप में पुत्र को जेल भिजवाने के लिए थाने में तहरीर दी है और पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पीड़ित को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.