प्रभारी मंत्री ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए बाटी दवाई किट
Moradabad। Corona की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए UP GOVERNMENT लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते आज UTTAR PRADESH भर में बच्चों के उपचार के लिए निगरानी समिति के माध्यम से दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी मे MORADABAD में ब्लॉक स्तरीय प्रवास तीसरे तीन प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के WATER POWER MINISTER DR. MAHENDRA SINGH दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में आज बच्चों के COVID-19 उपचार के लिए निगरानी समिति के माध्यम से दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने निगरानी समितियों को इस दौरान दवा वितरित की साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा है कि इन दवा कीटों का समय से वितरण किया जाए जिससे आने वाली लहर से बच्चों को बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने बच्चों को उम्र के हिसाब से दवाई की डोज के बारे में भी जानकारी दी। और COVID प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयों के वितरण पर जोर दिया। इस दौरान एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त और जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग के मुताबिक दवा अलग-अलग उम्र के हिसाब से श्रेणी में वितरित की जानी है। जिसके लिए निगरानी समितियों को दवा उपलब्ध कराने के लिए लिफाफे और दवा की पर्ची भी छपवा कर दी गई है। जिससे लोगों को किस तरह डोज लेनी है उसकी पूरी जानकारी दी गई है