Monday, November 3, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंझारखण्ड

  • झारखंड। तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले में सभी दस दोषियों को 10 साल की सजा हुई है। 4 साल बाद यह फैसला आया है।

 

झारखंड के बहुचर्चित माब लिंचिंग तबरेज अंसारी की मौत मामले में आज चार बजे सरायकेला कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया

 

सरायकेला कोर्ट ने सभी दस दोषियों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत 10 साल कैद की सजा सुनाई है.