ला लिगा चैम्पियन रियल मैड्रिड, रोहित बोले- इस साल एक अच्छी खबर तो मिली
मैनेजर जिनेदिन जिदान का जादू फिर से चल गया और रियल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल चैम्पिननशिप ला लिगा में पिछले तीन साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीतने में सफल रहा. रियल मैड्रिड ने लीग की वापसी के बाद अपना विजय अभियान जारी रखा और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना पर सात अंक की बढ़त बनाकर अपने नाम पर ट्रॉफी सुनिश्चित की.
इधर, हिटमैन रोहित शर्मा ने रियल मैड्रिड को इस खिताबी जीत पर बधाई दी. रोहित ने ट्वीट कर लिखा, ‘झोली में एक और खिताब. इस मुश्किल समय में रियल मैड्रिड निश्चित तौर पर एक टीम की तरह उभरी. बधाई हो.’ उन्होंने कहा, ‘इस साल आखिरकार एक अच्छी खबर.’ ला लिगा ने पिछले साल दिसंबर में रोहित शर्मा को भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया था.