राशन डीलर की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
मुरादाबाद। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोधिपुर राजपूत में राशन डीलर द्वारा कम राशन दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई । ग्रामीणों का कहना था कि राशन डीलर लगातार मनमानी कर रहे हैं, और राशन नहीं दे रहे ,अगर राशन की डिमांड की जाती है तो राशन डीलर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं । थाना पाकबड़ा पहुंचे लोधीपुर राजपूत गांव के ग्रामीणों द्वारा पाकबड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई है । हमारे संवाददाता ने जब ग्राम पंचायत लोधिपुर राजपूत के ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि राशन डीलर राशन नहीं दे रहे, अगर किसी को देते भी हैं तो प्रति यूनिट 5 किलो की बजाए 4 किलो राशन दे रहे हैं, शिकायत करने पर झगड़ा करते हैं ,झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं ,
जबकि राशन डीलर द्वारा इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया गया ।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को निशुल्क राशन देने की बात कह रही है, हमारे संवाददाता ने जब जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार से बात की तो संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि सभी राशन डीलरों को उनके द्वारा ही निर्देश दिए गए हैं कि समय से उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराएं ,जो गरीब परिवार हैं उन को निशुल्क राशन देने का काम करें,