तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज के पास पथ प्रकाश की मांग
मुरादाबाद। दिल्ली रोड नेशनल हाईवे तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों सड़क पर बने गड्ढों को लेकर राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, सड़क के बीच भी डिवाइडर पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां और सड़क पर जगह-जगह रखें सीमेंट के पोल राहगीरों के लिए समस्या बन रहे हैं । शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जिस दिन हादसा ना होता हो, नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था भी नही की गई है, और ना ही राहगीरों के लिए दिशा सूचक लगाए गए हैं ,जिसके चलते वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं । हमारे संवाददाता ने जब एक स्थानीय दुकानदार से बात की तो दुकानदार द्वारा बताया गया की रोड पर अंधेरा हो जाने के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, बही सड़क पर रखे डिवाइडर और सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों को परेशानी में डाल रहे हैं ,समय रहते नेशनल हाईवे अथॉरिटी अगर इस ओर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले दिनों में और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । स्थानीय दुकानदारों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथ प्रकाश की मांग की जा रही है ।