राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित, सभापति ने अल्पकालिक चर्चा को मंजूरी दी
सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. राज्सयभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित हुई है. इस बीच, सभापति ने अल्पकालिक चर्चा को मंजूरी दी
राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा के लिए 176 का नोटिस मिला है जिसको स्वीकार कर लिया गया है. सभापति ने कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार, क्या विपक्ष तैयार है?
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, ‘राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी. हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं. आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है. विपक्ष की सोच में कुछ घोट है. हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है. अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं.’