IPS प्रभाकर चौधरी: 10 साल की नौकरी में 21वां ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के बरेली में कावड़ियों द्वारा नए रास्ते से कावड़ यात्रा निकालने के विवाद में पुलिस ने जब कावड़ियों के ना मानने पर उन पर सख़्ती की तो उसकी सजा एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को भुगतनी पड़ी. प्रभाकर चौधरी को अब बरेली एसएसपी के पद से हटाकर पीएसी में भेज दिया गया है।

 

ज्ञात रहे कि यह वही आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी ईमानदारी और निष्ठा की वजह से दर्जनों बार तबादले का दर्द झेला है। यह वही प्रभाकर चौधरी हैं जो एक अटैची साथ लेकर जनपद में चार्ज लेते हैं और यह सोचते हैं कि पता नहीं कब अगले तैनाती का आदेश उन्हें मिल जाए।

प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के IPS ऑफिसर हैं। सिर्फ 10 साल की नौकरी में आज उनका 21वा ट्रांसफर हुआ है। अधिकतम तैनाती 1 साल मेरठ में रही। बाकी अन्य जिलों में 4 से 6 महीने से ज्यादा का कार्यकाल नहीं रहा।अधिकारियों–नेताओं का कभी दबाव नहीं माना। करप्शन को लेकर अपने पुलिसकर्मियों पर सबसे ज्यादा एक्शन लिए।