अब सपना चौधरी केस में 6 सितंबर को होगी सुनवाई
मुरादाबाद। 11 जून 2019 को सपना चौधरी रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थीं जहां पर उन्होनें अश्लील डांस किया था जिस कारण दर्शक बेकाबू हो गए थे और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई दर्शक चोटिल हो गए थे तथा सारा शहर जाम हो गया था और यही नहीं सरकारी धन का दुरुपयोग भी हुआ था तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुऐ देर रात तक डीजे भी बजाया गया था।
इससे नाराज होकर शिवसेना के जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाइन व एसएसपी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था मगर कोई कार्यवाही न होने पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की अदालत में बाद दायर किया था जिसकी सुनवाई एसीजेएम महोदय दो की अदालत में चल रही है।
वादी के अधिवक्ता अमित गोयल ने बताया कि अदालत ने थाना सिविल लाइन से आख्या मांगी थी आख्या आ गई है अब बहस 6 सितंबर को होगी।