ऑपरेशन के बाद 6 मरीजों की चली गई आंखों की रोशनी
कानपुर। कानपुर में एक नर्सिंग होम के आई कैम्प में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले 6 मरीजों की आंख की रोशनी चली गई। कई दिन तक हॉस्पिटल के चक्कर लगाने के बाद मरीजों ने अब सीएमओ से शिकायत की। सीएमओ ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।
कानपुर में स्वास्थ विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां एक नर्सिंग होम के आई कैम्प में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले 6 मरीजों की आंख की रोशनी ही चली गई। उनकी आंखें ऐसी खराब हुईं कि दिखना ही बंद हो गया। कई दिनों तक हॉस्पिटल के चक्कर लगाने के बाद मरीजों ने अब सीएमओ से शिकायत की। सीएमओ ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। क्योंकि ये कैम्प सीएमओ की अनुमति के आधार पर DBCS योजना के तहत लगाया गया था।