कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया क्या है भारत माता से उनका नात

 

 

भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की अटकलों के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की पहली पदयात्रा को याद किया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वह लगातार दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन यात्रा पूरी करनेके लिए चलते रहे है।

 कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीते साल मैंने उस धरती पर चलतेहुए 145 दिन गुजारे, जिसे मैं घर कहता हूं। मैंने समुद्र के किनारे से शुरुआत की थी और प्यारे कश्मीर की बर्फ तक पहुंचने के लिए गर्मी, धूल और बारिश, जंगल, शहरों और पहाड़ों से गुजरा।’ उन्होंने कहा, ‘सालों से मैं हर शाम 8 किमी दौड़ता हूं, तो मुझे लगा कि 25 किमी क्यों नहीं चल पाऊंगा? मैं आसानी से 25 किमी चल सकता हूं। मुझे भरोसा था कि यह आसान होगा।

 

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों में ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और पूरा घमंड टूट गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद को मेटल कंटेनर में अकेले रोते हुए पाया और यही सोच रहा था कि आगेका 3800 किमी का रास्ता कैसे पूरा करूंगा।’ उन्होंने बताया कि किसी भूखी लोमड़ी की तरह दर्द उनका पीछा करता रहा।