Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

बेटे को दिया सफाई का ठेका, हंगामे के बीच बोर्ड की बैठक स्थगित

 

 

बरेली। नगर निगम बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मचारी व उसके बेटे को जलकल विभाग के अनेक ठेके आवंटित कर दिए। पार्षद शालिनी जौहरी और कपिलकांत के आपत्ति पर मेयर डा. उमेश गौतम ने सफाई कर्मचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने और सभी प्रकार के ठेके को निरस्त करने के निर्देश दिए।

बुधवार को नगर निगम बोर्ड की पहली सामान्य बैठक में पार्षद कपिलकांत ने पूर्व की बैठक की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर महापौर डा. उमेश गौतम ने सदन के आदेशों की अवहेलना करार देते हुए संबंधित सफाई नायक राजू भारती को सुपरवाइजर पद से हटाकर मूल पद पर भेजने तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दिया। आदेश आने पर 30 मिनट बाद बैठक फिर शुरू हुई।