Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

ओमेगा के डायरेक्टर कलीमुद्दीन के भाई उमरा करने के लिए रवाना हुए

बरेली। ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर मो कलीमुद्दीन के भाई मो अलीमुद्दीन भाभी बहन बगदाद शरीफ के लिए आज रवाना हुए इन लोगों के साथ 50 लोगो का काफिला रवाना हुआ इनका यह 1 महीने टूर मे 15 दिन बगदाद शरीफ में ब 15 दिन मक्का और मदीना शरीफ का है इस मौके पर मौजूद रहे इंजीनियर अगम मौर्य शमीम अहमद पवन सक्सेना साजिद खान मोंटी शुक्ला मेवाती वसीम चौधरी एजाज अहमद राशिद मेवाती संजय मेवाती शकीलउद्दीन मो अकील फजलुर रहमान फहीम खान आदिल खान नजाकत बेग मुस्कान तनवीर सभी लोगों ने मिलकर मुबारकबाद दी व माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर अलीमुद्दीन ने देश मे अमन चैन के लिए दुआएं की