सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये तक की कटौती करने की तैयारी में
महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे सकती है. खबर है कि सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की कटौती करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा कर सकती है. अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था.
अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये था. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. अगर 200 रुपये की कटौती होती है, तो राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो जाएगी.