ओएमजी-2 फिल्म में न्यायालय के अपमान और धार्मिक भावना आहत, नोटिस

ओएमजी-2 फिल्म को लेकर अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई है। इसकों लेकर नोटिस भेजा है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिक डाली गई है। वहीं अलीगढ़ सीजेएम कोर्ट में 156 (3) के तहत बाद दायर किया गया है। फिल्में में न्यायालय, कोर्ट रूम और जज साहब का भद्दा मजाक बनाये जाने पर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है।

 

आरटीआई एक्टिविस्ट और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतीक चौधरी ने कहा कि न्यायालय गरिमामयी स्थान होता है। जब कोई पीड़ित होता है तो न्यायालय की ओर बड़ी आस से देखता है। लेकिन फिल्म में न्यायालय का मजाक उड़ाया गया है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझी है और पूरे देश के अधिवक्ताओं में फिल्म को लेकर रोष है। एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने बताया की फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भेजी गई है, ताकि फिल्म से जुड़े लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो सके।