Monday, October 7, 2024
कला एवं साहित्यक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंमनोरंजनयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिविदेश

सनातन को लेकर टिप्पणी पर अड़े स्टालिन, कहा – फिर बोलूंगा वही बात

 

 

सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर उदयनिधि स्टालिन की स्थिति जस की तस है। स्टालिन की ओर से जारी ताजा बयान में उन्होंने साफ किया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने जो भी कहा वो बार-बार बोलेंगे। हालांकि अब बयान में उन्होंने नई कड़ी जोड़ते हुए कहा है कि मैंने सभी धर्मों को शामिल किया सिर्फ हिंदुओं को नहीं। इससे पहले रविवार को भी तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने साफ किया था कि वो अपने बयान पर कायम है। मामले में मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर स्टालिन ने कहा कि थी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी रुख साफ कर दिया है।