Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंगुजरातछत्तीसगढ़झारखण्डदिल्लीदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवा-प्रतिभा मंचराजस्थानलापरवाहीव्यापारशिक्षा

सरकार ने नए सिम कार्ड को लेकर सख्त किए नियम, 52 लाख सिम को किया गया बंद

 

 

एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों का पूरी तरह से KYC करना होगा। ऐसा न करने पर उन पर प्रति दुकान 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सिम कार्ड बेचने वाली मौजूदा दुकानों को भी 30 सितंबर 2024 तक नए मानदंडों के अनुसार अपना केवाईसी करना होगा।

 

एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों का पूरी तरह से KYC करना होगा। ऐसा न करने पर उन पर प्रति दुकान 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सिम कार्ड बेचने वाली मौजूदा दुकानों को भी 30 सितंबर 2024 तक नए मानदंडों के अनुसार अपना केवाईसी करना होगा।