Wednesday, September 17, 2025
विदेश

अमेरिका ने अफगानिस्तान में जो हथियार छोड़े थे, वह अब तहरीक-ए-तालिबान के उग्रवादियों के हाथ लग गए हैं: पाक प्रधानमंत्री

जंजीरीत जांच चौकी पर भी TTP ने हमले को अंजाम दिया और वहां भी दो सैनिक मारे गए. इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के चार जवान भी घायल हुए हैं, जिनका चित्राल स्काउट्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पाकिस्तान का दावा है कि उसकी सेना ने गोलीबारी में TTP के 12 लड़ाकों को ढेर कर दिया. बड़ी तादाद में लड़ाके घायल भी हुए हैं.

TTP और PAK सेना की झड़प पर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर का बयान भी आया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में जो हथियार छोड़े थे, वह अब तहरीक-ए-तालिबान के उग्रवादियों के हाथ लग गए हैं. हाल ही में TTP  ने भी Video जारी कर दावा किया था कि उसके पास लेजर और थर्मल इमेजिंग सिस्टम वाली बंदूकें सहित कई हाइटेक हथियार हैं. वहीं, इस मुठभेड़ के कारण बॉर्डर सील होने से दोनों तरफ जरूरत के सामानों से लदे ट्रक खड़े हैं और बॉर्डर खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान-अफगानिस्तान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुताबिक इन झड़पों से व्यापारियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बॉर्डर पर खड़े ट्रकों में लदी सब्जियां और फल सड़ने लगे हैं.