Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीदेशयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिविदेश

G-20 समिट की सफलता हेतु सिद्ध श्री नागेश्वर मंदिर में महादेव से प्रार्थना

मुरादाबाद। 8 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही देश का गौरव जी-20 समिट के सफल आयोजन हेतु सिद्ध श्री नागेश्वर मंदिर, कृष्णा आश्रम, चौक ताड़ीखाना, मुरादाबाद में भगवान महादेव से प्रार्थना की गई तत्पश्चात् भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक भक्तों ने उपस्थित होकर भगवान आशुतोष से कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजित होने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर मदिर पुजारी पं. नितिन चतुर्वेदी, तारा चंद्र पाल, छोटू भाई, भवनीश सक्सैना, पवन गुप्ता, प्रीति मोहन शर्मा, पुलकित सक्सैना, मनीश पुरी, श्रीमति सुधा चतुर्वेदी, श्वेता अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, डोली, विशिष्ट चतुर्वेदी, आदि ने सहयोग किया।