Wednesday, July 16, 2025
देशविदेश

55 देशों का संगठन अफ्रीकन यूनियन भी बना जी-20 का मेंबर

वैश्विक दक्षिण का प्रमुख समूह अफ्रीकीन यूनियन भी G20 में शामिल हो गया है. सभी सदस्य देशों ने पीएम मोदी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मोदी ने कहा, आप सभी के समर्थन से, मैं अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. उसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर, अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी को जी-20 की टेबल पर अपनी सीट लेने के लिए लेकर पहुंचे. AU एक प्रभावशाली संगठन है, जिसमें 55 सदस्य देश शामिल हैं.

जी- 20 में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है. पीएम ने कहा, सबके साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी-20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से कार्यवाही शुरू होने से अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता के लिए आमंत्रित करते हैं.