Wednesday, September 17, 2025
जॉब-करियरदिल्लीदेशराजनीति

एक और बदलाव: संसद के विशेष सत्र में नए ड्रेस में नजर आएगा स्टाफ

 

 

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होना है. 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र का एजेंडा क्या होगा? इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सांसदों का नए भवन में प्रवेश होगा. गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर से सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी. इस सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और समापन नए भवन में.

 

बताया जाता है कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के पहले दिन वर्तमान संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर चर्चा की जाएगी. दूसरे दिन पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन में प्रवेश होगा और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक भी हो सकती है. संसद की कार्यवाही के पुराने से नए भवन में शिफ्ट होने की इस यात्रा के साथ ही ये विशेष सत्र कर्मचारियों की ड्रेस में बदलाव का भी गवाह बन सकता है.

 

सूत्रों के मुताबिक संसद भवन के स्टाफ की पोशाक भी बदली नजर आएगी. संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है. ये पोशाक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट ने डिजाइन की है. सचिवालय के कर्मचारियों का परिधान बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट कर दी जाएगी. उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे.