यूपी: राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश 23 तक, रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को प्रवेश में दी जाएगी वरीयता
प्रदेश में राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है। इस तिथि तक सभी राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड व सत्यापित करना होगा। यह जानकारी विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता अभिषेक सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि निजी आईटीआई के प्रवेश पंजीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर व प्रवेश की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है। ऐसे सभी गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत व नए ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की ग्रुपवार मेरिट सूची संबंधित राजकीय आईटीआई को भेज दी गई है।
विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में पूर्व पंजीकृत, गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद खाली सीटों के सापेक्ष (नए ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से प्रवेश पूरा किया जाएगा। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचनानुसार, सभी प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद प्रवेश करेंगे।