कोविड-19 में माता-पिता को होने वाले बच्चों की की गई सहायता
मुरादाबाद। कोविड- 19 के कारण अपने माता – पिता/माता/पिता/अभिभावक या संरक्षक को खोने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मान्य प्रधानमंत्री जी द्वारा पी0 एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन के नाम से योजना संचालित है। जनपद मुरादाबाद में कुल 14 बच्चें चिन्हित किए गए थे, जिसमें से 09 बच्चें पात्र पाए गए, और इस योजना में लाभ पा रहे है। साथ ही इन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 4000 हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा हैं। इस योजना के अन्तर्गत लाभ पाने वाले बच्चों के लिए आज दिनांक 30 मई 2022 को महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया और भारत सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को सुनने के लिए एनआईसी, मुरादाबाद में जिलाधिकारी के साथ पात्र बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मान्य स्मृति ईरानी, मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योजना में विहित लाभों के बारे में जानकारी देकर की गई और मान्य प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी बच्चों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को इस योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड, पीएम केयर्स पासबुक, स्नेह पात्र प्रमाण पत्र और मान्य प्रधानमंत्री जी द्वारा संबोधित चिट्ठी जिलाधिकारी महोदय द्वारा वितरित किए गए साथ ही बच्चों के खाते में सरकार द्वारा आज ही 20 हजार रूपए स्कॉलरशिप भी ट्रांसफर की गई।
किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एव संरक्षण) अधिनियम 2015 में विहित बाल अधिकार गोपनीयता और सुरक्षा के तहत कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कैमरे के सामने हाइड करके और 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को लाइव कार्यक्रम सुनवाया गया।
कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्री आलोक वर्मा, अपर जिलाधिकारी, श्री नरेश कुमार चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री अमित कौशल, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रीमती रकसंद, सदस्य, जेजे बोर्ड, श्री अमरेंद्र, यूनिसेफ, श्रीमती शिवांगी शर्मा, श्रीमती जया, बाल संरक्षण अधिकारी व बच्चें और पालक अभिभावक शामिल हुए।