निशुल्क गेहूं-चावल के साथ मिलेगी तीन महीने की चीनी, इस तारीख तक होगा वितरण

 

यूपी के सभी जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण 23 सितंबर तक होगा। इस बार सिंतबर महीनेके गेहूंऔर चावल के साथ ही पिछलेतीन महीनेकी चीनी भी मिलेगी। यूपी के सभी जिलों मेंराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण 23 सितंबर तक होगा। इस बार सिंतबर महीने के गेहूं और चावल के साथ ही पिछलेतीन महीनेकी चीनी भी मिलेगी।

अन्त्योदय कार्डधारक जुलाई-अगस्त और सितम्बर के लिए आवंटित तीन किलो चीनी भी ले सकते हैं। सभी कार्ड धारकों को 3 किलोग्राम चीनी प्रति अन्त्योदय कार्ड 18 प्रति किलोग्राम की दर सेमिलेगा। इसका वितरण 12 से 23 सितम्बर के बीच कराने का निर्देश दिया गया है। चीनी का वितरण केवल मूल दुकान पर ही मिलेगा। इसमें पोर्टबिलिटी नहीं होगी। मोबाइल वैरिफिकेशने के माध्यम से यह लिया जा सकेगा