भारत ने जीता 10वां गोल्ड मेडल, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बनाई बढ़त

 

एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का दूसरा गोल्ड भारत को भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने जिताया है। भारत का यह ओवरऑल 10वां गोल्ड मेडल है। भारत को शनिवार को पहला गोल्ड रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया।

टेनिस मिक्स डबल्स इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपी की जोड़ी को 2-1 से मात दी। इससे पहले सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल से जरूर चूक गई। मगर इस जोड़ी ने भारत को शूटिंग में सिल्वर मेडल जिताया।

वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की।

भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया। वहीं लवलीना बोरगोहेन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब वह ओलंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर है।