निगम द्वारा बनाए जा रहे उपरिगामी सेतुओं की ड्रोन से की जाएगी निगरानी

 

सेतु निगम द्वारा बनवाए जा रहे और आगे बनने वाले उपरिगामी सेतुओं की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। ड्रोन कैमरों से सेतुओं के निर्माण कार्य पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। निर्माण स्थल पर कार्य चल रहा है या नहीं, कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं। मशीन चल रही है या नहीं। इसकी जानकारी सेतु निगम के अधिकारी जब भी चाहेंगे।

 

निर्माणाधीन सेतु के निर्माण कार्य की प्रगति को देख सकेंगे। ड्रोन कैमरे की रिकार्डिंग ऑनलाइन सर्वर पर रहेगी। इससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर पिछले दिनों की रिकार्डिंग को भी देखा जा सकेगा।

 

सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश में सेतुओं का निर्माण तय समय और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरे से निर्माणाधीन सेतुओं की निगरानी का फैसला लिया गया है।