खुशखबरी:श्री राममंदिर आंदोलन के नायकों को मिलेगा अमरत्व,दस्तावेजों में दर्ज करने की हो रही है तैयारी

 

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या राममंदिर आंदोलन से जुड़े नायकों का दस्तावेजीकरण करेगा। पुस्तक के रूप में प्रकाशित होने वाले इस दस्तावेज में आंदोलन के नायकों के योगदान और व्यक्तित्व का प्रकाशन किया जाएगा। इसको लेकर काम शुरू हो चुका है।मंदिर आंदोलन के अधिकतर नायक दिवंगत हो चुके हैं। इनसे जुड़ी सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है।

 

मंदिर आंदोलन की प्रमुख धुरी रहे अशोक सिंहल, रामचंद्र दास परमहंस, गोरक्षपीठ के महंत रहे अवैद्यनाथ समेत अन्य महानायकों के त्याग, संघर्ष व बलिदान का प्रतिफल रहा कि वर्षों की कल्पना राममंदिर के रूप में मूर्त रूप ले रही है।

इसके अलावा जगद्गुरू पुरुषोत्तमाचार्य, आचार्य गिरिराज किशोर, जगद्गुरु माधवाचार्य, जगद्गुरु शिवरामाचार्य, ओंकार भावे, महेश नारायण सिंह, डॉ. विश्वनाथ दास शास्त्री समेत कई ऐसी हस्तियों का इतिहास प्रकाशित किया जाएगा, जिन्होंने मंदिर आंदोलन से न केवल जन-जन को जोड़ा, बल्कि इसे आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन बना दिया।