ट्रक ने मारी पुलिस जीप को टक्कर, दरोगा समेत तीन गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज। यमुनापार के मेजा में देर रात अनियंत्रित ट्रक ने गश्त पर निकली पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सवार दरोगा व दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
बता दे कि बीती देर रात मेजा पुलिस गश्त पर निकली थी। मेजारोड बाजार में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही तभी मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद गाड़ी को काफी दूर तक ट्रक खींचते हुए निकल गई ।एक्सीडेंट की घटना से हड़कंप मच गया। दुर्घटना में दरोगा अशोक यादव के सिर में गंभीर चोटें आई तथा उनका एक पैर टूट गया आनन-फानन में उन्हें सीएचसी मेजा ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।