Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

अखिलेश का बीजेपी पर तीखा हमला,कहा बीजेपी ने अपने लाभार्थियों में जोड़े अराजक तत्व, हत्या, लूट, बलात्कार हुई आम बात

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने लाभार्थी वर्ग में अराजक तत्वों को जोड़ लिया है।और उन्हें सत्ता का पूरा संरक्षण मिल रहा है। इससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा सरकार का अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा धोखा है। पुलिस प्रशासन की चिंता अपराधों को रोकने के बजाय अपनी नाकामियां और भ्रष्टाचार को छुपाने-बचाने में ज्यादा दिखाई देती है।

   अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि कानपुर देहात में जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या हुई। मामूली विवाद में जघन्य हत्याकांड हो जाना बताता है कि अपराधियों को कोई डर नहीं रह गया है। वे हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी हिचक नहीं रहे हैं। इससे पूर्व सुल्तानपुर और देवरिया में हुई हत्याओं में प्रशासन की लापरवाही ही उजागर हो चुकी है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]