प्रेम प्रसंग में मारपीट कर दलित युवक की हत्या, कलेक्ट्रेट पर हंगामा
मुरादाबाद। प्रेम प्रसंग में मारपीट कर दलित युवक की हत्या कर दी गई। परिजन न्याय की गुहार लगाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया।
जिले के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी दुर्योधन पुत्र स्वर्गीय हरकिशन उर्फ गांधी जी का कहना है कि उन के पुत्र कमलदीप का गांव के ही एक ग्रामीण की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब एक माह पूर्व चन्द्रबोस की पुत्री प्रार्थी के घर पर जबरदस्ती आकर बैठ गयी थी कि मैं कमलदीप से ही शादी करूगी। प्रार्थी व पास पडौसियों ने उसे समझा बुझाकर उसके घर भेज दिया था तभी से युवती के परिवारजन रंजिश रखने लगे थे। 12 अक्टूबर सुबह 5 बजे उनके भांजे सुशील कुमार ने फोन पर बताया कि कमलदीप को युवती के परिजनों ने गुलाबनगर के पास सड़क किनारे पकड़ रखा है और मारपीट कर रहे है। वह कुछ लोगों के साथ तुरंत पहुंचे तो देखा कि विशेष व अन्य तीन लोग कमलदीप को मारपीट रहे हैं। ललकारा तो मारपीट करने वाले सभी लोग भाग गए। बाद में देखा तो कमलदीप के प्राण निकल चुके थे। आशंका है कि चन्द्रबोस आदि ने कमलदीप को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया है या किसी नाजुक अंग पर गम्भीर चोट मारकर उसकी हत्या की है जिससे उसकी मृत्यु हुयी है। मुल्जिमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।