AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष बोले- निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारेंगे
मुरादाबाद। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्य्क्ष हाजी शौकत अली मुरादाबाद के ईदगाह फाटक वाली गली में पार्टी ऑफिस पर पहुँचे, जिनका स्वागत महानगर अध्यक्ष हाजी वकी रशीद एडवोकेट ने किया। शौकत अली ने पार्टी ऑफिस का उद्धघाटन किया। शौक़त अली ने कार्यकर्ताओ वा पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस कौम का खुदा एक, नबी एक, क़िब्ला एक, उस कौम ने अभी तक अपना एक नेता एक झंडा नहीं चुना। उन्होंने आगे कहा की नगर निकाय चुनाव आने वाले है मुरादाबाद से पार्टी प्रतियाशियों को खड़ा करेगी, और इस बार जीत इंशाल्लाह हमारी होगी।
मीटिंग ख़त्म होने के बाद शौक़त अली ताज़ियत के लिए वसीम अंसारी के घर गलशहीद पहुँचे।
इस मौके पर मुख्य महासचिव शमीम तुर्क , ज़िलाध्यक्ष मोहिद फरगानी एडवोकेट, अहताशाम मंसूरी, शब्बू रज़वी संभावित प्रतियाशी वार्ड 46, मौलाना ज़ाकिर, इंतज़ार खान, हाजी सलीम, हाफ़िज़ वारिस,शाहनवाज़ रज़वी, अब्दुस सुब्हान, शमशाद रज़वी, मोहम्मद ओवैस, इकरम क़ादरी, इरशाद सकलानी आदि लोग मौजूद रहे।