Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

नवरात्रि पर्व के चलते खाद्य विभाग ने भरे कुट्टू आटे के नमूने

 

आगामी पर्व नवरात्रि एवं दशहरा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,अलीगढ अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा अलीगढ़ शहर के थाना देहली गेट के अंतर्गत गूलर रोड पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान न्यू गुप्ता डिपार्टमेंटल स्टोर से खाद्य पदार्थ कुट्टू का आटा का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।

जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार एवं ओमवीर सिंह उपस्थित रहे। तहसील खैर के अंतर्गत छोटा चौराहा खैर स्थित नीलकंठ पनीर भंडार से खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण द्वारा खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।

तहसील गभाना के अंतर्गत ग्राम सुदेशपुर में खाद्य कारोबारकर्ता उमेश कुमार के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का एक नमूना, कस्बा पिसावा स्थित खाद्य कारोबारकर्ता अतुल कुमार के प्रतिष्ठान से दही का एक नमूना तथा खाद्य कारोबारकर्ता प्रियांशु गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से समां के चावल का एक नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्वेता चक्रवर्ती द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किए गए।

तहसील कोल के अंतर्गत ग्राम तलसपुर कलां में स्थित कुटुम्ब बाजार एवं त्यागी जनरल स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह द्वारा व्रत में खाया जाने वाला खाद्य पदार्थ कुट्टू का आटा के एक-एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किये गये। संग्रहित किए गए नमूने खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु या कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।