मध्य प्रदेश में जो हुआ उससे 2024 पर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए: रामगोपाल यादव

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन में सीटों के तालमेल नहीं बैठ पाने और सपा की दूसरी लिस्ट पर राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो हुआ उससे 2024 पर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। इंडिया गठबंधन है। इंडिया गठबंधन पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ेगा। जो अखिलेश पर बयान दे रहे हैं,वह नेता उसके लायक ही नहीं है। गठबंधन 2024 में लड़ेगा और बीजेपी को हरायेगा।

 

सीटें के बंटवारे पर बात न पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई ज्यादा सीट हमने मांगी ही नहीं थी। जितनी थीं, उतनी पर हमने उम्मीदवार घोषित किए हैं, इन पर हमारा क्लेम बनता है। उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार उन सीटों पर नंबर दो पर थे। हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे भी।

अजय राय की 80 सीट पर लड़नेकी तैयारी और अखिलेश से निर्देश न लेने के बयान पर राम गोपाल यादव ने कहा कि हम इस पर कोई कमेंट करना ही नहीं चाहते हैं। हम तो यह जानते हैं कि 2022 का जो चुनाव हुआ था उसमें 80 पार्लियामेंट सेगमेंट में केवल अमेठी और रायबरेली को छोड़कर 78 पार्लियामेंट्री सेगमेंट में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी।