Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

श्री शिव गणेश सेवा समिति की ओर से पीपलेश्वर नाथ शिव मंदिर में सात दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन

आज दिनांक 6-9-22 को श्री शिव गणेश सेवा समिति की ओर से संजय नगर स्थित पीपलेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रत्येक वषों की भाँति इस वर्ष भी सात दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हवन पूजन के साथ हुआ। सुबह को गणेश पूजन किया।मंदिर के पुरोहित वेद प्रकाश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा जी ने वेद मंत्र उच्चारण के बाद भगवान गणेश की मूर्ति को गुलाल लगा कर पूजन अर्चना करा कर आरती की।कार्यक्रम की जानकारी विवेक मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन सुबह शाम चला।कार्यक्रम का समापन 6सितंबर को रामगंगा घाट विर्सजन के साथ समापन हुआ। शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया।ढोल नागडे की धुन पर लोगों ने नृत्य किया। संजय नगर,एकता नगर,त्रिमूर्ति चौराहा, गोपाल नगर,दुर्गा नगर,अशोक विहार, सैनिक कालोनी, शहदाना चौराहा, शयामगंज, कालीबाड़ी होते हुये रामगंगा विसर्जन हुआ। नरेन्द्र सिंह, अभिषेक, रवि, गोविंदा,गिरिष कश्यप, विरजू कश्यप, राजपाल कश्यप, राजू,नरोत्तम सिंह, सचिन पटेल, छोटू पटेल,संतोष राठौर, होरी लाल,शिवम् देवल,पालू,मंजू देवी, पिंकी सिह,अशोक भाईया, प्रमोद रघुवंशी, सतीश गुप्ता,प्रकाश चंद्र गुप्ता, अशवनी, गोविंद, देव,अजित मंजू पटेल, रघुवीर, सुकन्या, गार्गी, अंशिका, अभिषेक ,त्रषि,प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अशोक, धमेन्द्र, नीलम मिश्रा, राजू मुककी,आदि उपस्थित रहे।