चंद्रग्रहण के कारण मंदिर में 28अक्टूबर को चांदनी में विराजमान नहीं होंगे ठाकुरजी

 

प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में चंद्रग्रहण के कारण इस बार 28 अक्तूबर को मंदिर चांदनी में विराजमान नहीं होंगे। ऐसा पिछले 496 सालों में पहली बार होगा। चंद्रग्रहण के कारण इस बार सायं 3:30 बजे तक गर्भगृह से ही भक्तों को दर्शन देंगे।

चंद्रग्रहण के ठाकुरजी चंद्रमा की धवल कारण गर्भगृह से ही देंगे दर्शन मंदिर के सेवायत राजा लाल देव गोस्वामी ने बताया कि मंदिर की प्राचीन परंपरा अनुसार शरद पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर गोपीनाथ गर्भगृह से बाहर विराजमान करके मेवाओं से बनीं खीर का भोग लगाया जाता है, लेकिन इस बार चंद्रग्रहण के कारण मंदिर के पट 3:30 बजे तक शयन आरती के बाद बंद हो जाएंगे। सायंकालीन दर्शन भक्तों को दोपहर 1:15 से 3:30 बजे तक होंगे।