2020 से एक-दूसरे के संपर्क में थे सीमा हैदर और सचिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने पूछताछ के बाद सीमा हैदर और सचिन से जुड़ा हुआ डिटेल जारी किया। सीमा हैदर के द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट 4 मोबाइल फोन 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक ऐसा पासपोर्ट जिसमें आधार और नाम नहीं है जिसकी जांच की जा रही है।

 

 

 

सीमा हैदर 12 मई को पोखरा नेपाल से बस पकड़ कर सिद्धार्थ नगर से भारत में प्रवेश करके लखनऊ होते हुए आगरा होते हुए रबूपुरा कट गौतमबुधनगर पहुंचे। दूसरी बार सीमा हैदर 10 मई को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ आई थी।पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची और 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर 18 मार्च को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट पहुंची।

 

 

सचिन 8 मार्च को परी चौक गौतमबुध नगर से गोरखपुर पहुंचा 9 तारीख को गोरखपुर से सोनाली बॉर्डर होते हुए काठमांडू नेपाल के लिए निकला। 10 मार्च को सुबह काठमांडू नेपाल पहुंचकर न्यू विनायक होटल ,न्यू बस अड्डा पार्क और काठमांडू में कमरा लेकर रुका। पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के लिए टूरिस्ट विजा पर 10 मार्च को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची और 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर 18 मार्च को पाकिस्तान की कराची एयरपोर्ट पहुंची।

 

सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर जो 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था। सीमा हैदर को खर्च के लिए ₹70000 प्रतिमा भेजता था। मकान का किराया बच्चों के स्कूल फीस घर के खाने खर्चे के साथ 20 ₹25000 प्रति माह की बचत करती थी। वह अपने गांव में ₹100000 की 20 माह की 2 कमेटी भी डाल रखी थी 2021 में दोनों कमेटियों खुलने के बाद ₹200000 इकट्ठा हुए थे जिसके पास 4 से ₹500000 सालाना बच जाता था। वह अपनी बचत को सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी  ₹100000 हैदर के पिताजी ने भेजे थे। ₹500000 की बचत के थे और इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने ₹250000 सऊदी से एक साथ भेजे थे। कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से 1200000 रुपए 39 गज का मकान अपने नाम खरीद लिया था। मकान खरीदने के लगभग 3 महीने बाद 2022 जनवरी में मकान 12,00,000 में बेच दिया क्योंकि सचिन के पास आना था।

 

 

सचिन मीणा व पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ऑनलाइन गेम पब्जी के माध्यम से 2020 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। 15 दिन के वीडियो गेम खेलने के पश्चात दोनों की आपस में एक दूसरे को लेकर व्हाट्सएप ऐप नंबर शेयर किए थे और व्हाट्सएप ऐप पर एक दूसरे से बात करने लगे थे।