Monday, October 7, 2024
क्षेत्रीय ख़बरेंखेलदेश

इकाना के बहाने दिलचस्‍प दौर में पहुंचा यूपी का सियासी मैच, इंडिया-इंग्लैंड मैच देखने पहुंचेंगे योगी और अखिलेश

 

इकाना स्‍टेडियम में भारत-इंग्‍लैंड की भिड़ंत देखने सीएम योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचेंगे। अगले साल होने वाले लोस चुनाव से पहले यूपी में सियासी मैच भी दिलचस्‍प हो चला है। आईसीसी विश्व कप में अब तक अजेय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से उतरेगी। इस बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र इकाना स्‍टेडियम के बहाने यूपी में सत्‍तारुढ़ भाजपा और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सियासी मैच भी दिलचस्‍प दौर में पहुंच चुका है।

 

इकाना स्‍टेडियम का क्रेडिट यूपी में 2012 से 2017 तक रही अपनी सरकार को दिलाने की कोशिश में पिछले कुछ दिनों से सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर तंज कस रहे हैं। पिछले दिनों वह इकाना स्‍टेडियम में बल्‍लेबाजी करते भी नज़र आए थे। अब पता चला है कि आज शाम इकाना की पिच पर भारत और इंग्‍लैंड की भिड़ंत देखने के लिए सीएम योगी के अलावा वह भी मौजूद रहेंगे।