Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचराजनीति

अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने महावीर प्रसाद मौर्य

मुरादाबाद। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ का त्रिवार्षिक चुनाव राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तीन पदों पर संपन्न हुई । राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर श्री महावीर प्रसाद मौर्य ने अपने प्रतिद्वंदी श्री मुन्नालाल को 227 मत प्राप्त कर 14 मतों से हराया । राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर श्री रोहिताश कुमार जी ने 277 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी श्री ओपी सागर को 106 मतों से हराया । तीसरे पद राष्ट्रीय उप महामंत्री के पद पर श्री रघुवीर सिंह ने 229 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी श्री सतपाल सिंह बादल को 11 मतों से पराजित किया । चुनाव शांतिपूर्वक श्री मक्खन सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्री जयराम सिंह सहायक चुनाव अधिकारी द्वारा संपन्न कराया गया । इस अवसर पर सर्वश्री सतीश प्रेमी जी, राधेश्याम राही (रामपुर), एड० दिनेश कुमार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ प्रिय अशोक, कृष्ण पाल सिंह, एम०पी० सिंह, नेतराम सिंह जी, परमाल सिंह, दौलत सिंह, डॉ० मिलन सेन, जबर सिंह, जयप्रकाश दरोगा जी, धम्म गुरु पूज्य भंते नागदीप, झम्मन सिंह, लाल सिंह (बिजनौर), सुरेश मौर्य (गजरौला), जगदीश चंद्र, विमल धीर, ओम प्रकाश जी, हरि ओम, जगत सिंह मास्टर साहब, मलखान सिंह, मुकेश गौतम आदि समाज के गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे ।