Sunday, November 10, 2024
क्राइमदेशविदेशव्यापार

टेक कंपनी गूगल पर लगा प्ले स्टोर के जरिए 15 से 30फीसदी कमीशनखोरी का मुकदमा

मुक्त प्रतिस्पर्धा-रोधी व्यवहार के लिए अमेरिका में 38 राज्यों व न्याय विभाग से मुकदमा लड़ रही टेक कंपनी गूगल के खिलाफ अब एंड्रॉइड प्ले स्टोर के जरिये 15 से 30 प्रतिशत कमीशनखोरी का मुकदमा शुरू हो गया है।

ऑनलाइन गेम फोर्टनाइट निर्माता कंपनी एपिक ने यह मुकदमा गूगल की डिजिटल भुगतान प्रणाली के खिलाफ किया है। इसे सान फ्रांसिस्को की केंद्रीय अदालत में 10 जूरी सदस्य सुन रहे हैं। दिसंबर मध्य तक यह मुकदमा सुना जाएगा।

गूगल की मालिकाना कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को भी गवाही के लिए बुलाया जाएगा।

आरोप हैं कि गूगल ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप मुहैया करवाने वाले अपने प्ले स्टोर पर उपभोक्ताओं और डवलपर्स के लिए अवैध तरीके से कीमतें बढ़ाईं।

 

एपिक के अनुसार एपल व गूगल अपने स्टोर पर की जाने वाली हर खरीद में 15 से 30% तक कमीशन लेते हैं।