Sunday, November 10, 2024
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरदेशबिहारराजनीति

पटना में राज्यकर्मी का दर्जा मांग रही महिला कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

 

 

बिहार की राजधानी पटना में राज्यकर्मी का दर्जा मांग रही महिला कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. महिलाओं की भीड़ पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया है.

 

बता दें कि आंगनबाड़ी में काम करने वाली ये महिलाओं राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दफ्तर के बाहर नारेबाज कर रही थीं.

 

बता दें कि बुधवार को नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए महिलाओं को लेकर अपमानजनक और विवादित बयान दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांग ली थी लेकिन उसके बाद भी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में महिलाएं उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.